दुनियाभर में क्रिसमस के तमाम चर्च घर खूबसूरत रोशनी से सजाएं जा रहे है देखे फोटो:
Christmas Pic the world are being decorated with beautiful lights: दुनियाभर में क्रिसमस (Christmas) का जश्न मनाया जा रहा है। देश के भी तमाम चर्च (Church) खूबसूरत झालरों की रोशनी से नहाए हुए हैं। कल शाम से चर्चों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा है। रात के 10 बजे से यहां लोग एकत्र होने लगे थे। दिल्ली Delhi Church, पश्चिम बंगाल West Bengal Church, केरल Kerala Church, गोवा Goa Church, कर्नाटक karnataka Church, और महाराष्ट्र Maharashtra Church समेत देश के तमाम चर्च सजे हुए हैं।
दिल्ली (Delhi Church) के सबसे बड़े गोल डाकखाना स्थित पवित्र हृदय चर्च (All India Christmas Pic)
दिल्ली के सबसे बड़े गोल डाकखाना स्थित पवित्र हृदय चर्च church में लाखों श्रद्धालु प्रभु यीशु का जन्मोत्सव (Birthday of Lord Jesus) मनाने के लिए पहुंचे। इसमें प्रवेश करते ही बाएं हाथ पर स्थित मां मरियम की ग्रोटी (प्राकट्य का दृश्य) पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कैंडल जलाईं और हाथ जोड़कर प्रार्थना की। इसके बाद लोग रात 11 बजे से शुरू होने वाली कैरेल्स (प्रार्थना गीत) में हिस्सा लेने के लिए जुटे। बुधवार को दिनभर क्रिसमस का जश्न (Christmas celebration) और प्रार्थना कार्यक्रम (Christmas prayer time) चलेंगे।

मुंबई (Mumbai Church) में सेंट माइकल चर्च
मुंबई में सेंट माइकल चर्च (St. Michael’s Church in Mumbai) में भी रात में काफी तादाद में लोग पहुंचे। वहीं, रात के साथ-साथ कड़ाके की ठंड भी बढ़ी, लेकिन दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल (St. Columbus School of Delhi) के मैदान में टेंट में बने प्रार्थना स्थल पर लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। यहां लगभग दो लाख लोगों ने प्रभु यीशु के जन्मोत्सव गीत (Lord Jesus song) कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नॉर्थ एवेन्यू चर्च (North Avenue Church) में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। बुधवार को दिनभर क्रिसमस का जश्न और प्रार्थना कार्यक्रम चलेंगे।

केरल (Kerala Church) के तिरुवनंतपुरम में सेंट जोसेफ कैथेड्रल चर्च (St. Joseph’s Cathedral Church)
केरल के तिरुवनंतपुरम में सेंट जोसेफ कैथेड्रल (St. Joseph’s Cathedral Church) में आधी रात को होने वाली कैरेल्स में काफी लोग पहुंचे।

गोवा के चर्च (Goa Church)
गोवा के चर्च (Goa church) में भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे।

कर्नाटक के बंगलूरू चर्च (karnataka Church)
कर्नाटक के बंगलूरू में भी भारी तादाद में लोग पहुंचे।

Ghar Me Christmas Tree Lagane Se Negative Energy ka Saya Dur Ho Jata Hai.
Top Merry Christmas day Shayari, wishes, Image and SMS in Hindi
Add Comment